झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी यात्रियों की सुविधाएं, हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण - कोडरमा स्टेशन पर किया जाएगा सुधार

कोडरमा स्टेशन का निरक्षण करने जीएम आने वाले हैं. इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ प्रभाकर ने स्टेशन का निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

कोडरमा स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी यात्रियों की सुविधा

By

Published : Oct 18, 2019, 4:33 PM IST

कोडरमा: जीएम के आगमन को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ प्रभाकर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बने फूड प्लाजा, रिजर्वेशन काउंटर, टिकट काउंटर, यात्री विश्राम समेत यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बात करते हुए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन में थोड़ी बहुत खामियां हैं, जिसे सुधारने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया की जल्द ही कोडरमा स्टेशन पर पानी की सुविधा बहाल हो जाएगी, इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-DRM ने किया कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण, कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन पर सौ की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

अमिताभ प्रभाकर ने कहा कि कोडरमा स्टेशन के बिल्डिंग को भी सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, जीएम के आगमन को लेकर हर साल स्टेशन के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. इसे लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब क्वालिटी ठीक नहीं होती है तो काम करवाना जरूरी हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details