झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2021: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का समापन - news of koderma

चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ का उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया. भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने आज सुबह भारी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पहुंचे. जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भगवान सूर्य की पूजा की.

chhath-ends-with-arghya-to-rising-sun
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ का समापन

By

Published : Nov 11, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:41 AM IST

कोडरमा: चार दिनों तक चलने वाले लोकआस्था के महापर्व छठ का आज अंतिम दिन हैं. कल अस्तचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने के बाद छठव्रती आज सुबह-सुबह छठ घाट पहुंचे और नदी तालाबों और जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

ये भी पढ़ें-उदयीमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य आज, यहां जानें सूर्योदय का समय

छठ का समापन

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का आज समापन हो गया. भगवान भाष्कर की पूजा के लिए आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का घाटों पर पहुंचना शुरू हो गया था. भगवान को अर्घ्य के बाद छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत भी समाप्त हो गया है. घाटों पर व्रतियों ने शरबत और पानी पीकर व्रत को तोड़ा.

देखें वीडियो

घाटों पर दूध की व्यवस्था

छठ घाटों पर पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों के अर्घ्य देने के लिए दूध और अर्घ्य के बाद व्रत तोड़ने के लिए नींबू पानी की व्यवस्था की गई थी. गौरतलब है कि लोकआस्था का महापर्व छठ बिहार, झारखंड और यूपी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं और पर्व के चारों दिन भक्तिमय माहौल देखने को मिलता हैं.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details