झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीओ, ससुराल और संयोग! जानिए, क्या है पूरी कहानी - डोमचांच थाना क्षेत्र

कोडरमा में चोरी की घटना सामने आई है. लेकिन इस बार चोरों ने चंदवारा सीओ की सरकारी गाड़ी चोरी (Government car stolen) कर ली है. चंदवारा सीओ रामरतन वर्णवाल सरकारी गाड़ी लेकर ससुराल गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

chandwara-cos-government-car-stolen-in-koderma
कोडरमा

By

Published : May 30, 2022, 1:59 PM IST

कोडरमाः जिला के चंदवारा अंचल अधिकारी (Chandwara Circle Officer of Koderma) की सरकारी गाड़ी डोमचांच थाना क्षेत्र के समुद्री आहर से चोरी हो गयी है. फिलहाल चोरी हुई सरकारी गाड़ी का पता लगाने के लिए कोडरमा गिरिडीह मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- सरहद की सुरक्षा में तैनात जवान का घर नहीं है सुरक्षित, लाखों के जेवरात ले गए चोर

चंदवारा सीओ की सरकारी गाड़ी चोरी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक चंदवारा सीओ राम रतन बरनवाल डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल आए हुए थे. जहां उन्होंने रविवार की रात अपनी सरकारी गाड़ी सूमो विक्टा (Sumo Victa) ससुराल के बाहर गाड़ी खड़ी की थी. लेकिन जब सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि उनकी गाड़ी गायब है. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सीओ रामरतन वर्णवाल को दी. इधर सीओ रामरतन वर्णवाल ने गाड़ी चोरी होने की सूचना डोमचांच थाना पुलिस को दे दी है और पुलिस गाड़ी का पता लगाने में जुट गयी है.

देखें पूरी खबर

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार को अंचल अधिकारी के सरकारी ड्राइवर ने सीओ रामरतन वर्णवाल को ससुराल छोड़ा था और उनके ससुराल के बाहर कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग के किनारे गाड़ी खड़ी की थी. घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर ड्राइवर ने गाड़ी की चाभी सीओ के सुपुर्द कर दी थी. इन दिनों में कोडरमा में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सरकारी गाड़ी की चोरी करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. इधर सीओ की सरकारी गाड़ी खोजना और चोरों को पकड़ना डोमचांच पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है. जब सरकारी नुमाइंदे ही चोरों की जद में हैं तो आम लोगों का क्या होगा, ये चिंता का विषय है.

चंदवारा सीओ रामरतन वर्णवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details