कोडरमा:झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) का अभी एक भी मामला नहीं आया है. लेकिन जिस तरह के इसके मामले बढ़ रहे हैं उसे लेकर केंद्र से लेकर झारखंड सरकार तक अलर्ट मोड पर है. कोडरमा में कोरोना (Corona in koderma) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चार सदस्यीय केंद्रीय टीम यहां पहुंची है. केंद्रीय टीम सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा कर रही है. इसके साथ ही सिविल सर्जन को संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल की तैयारियों का निरीक्षण किया किया है और संक्रमण के प्रभाव को कैसे रोका जाए इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश दिए हैं. केंद्रीय टीम ने कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन (Koderma DC aditya Ranjan) से भी मुलाकात की है.
झारखंड में ओमीक्रोन से दहशत के बीच कोडरमा पहुंची केंद्रीय टीम, जिले में बढ़ाई जाएगी सतर्कता - Omicron in Koderm
झारखंड में ओमीक्रोन (Omicron in Jharkhand) वेरिएंट का भले भी एक भी मामला सामने नहीं आया हो. लेकिन जिस तेजी ये संक्रमण फैल रहा है उसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. कोरोना की दूसरी लहर के अनुभवों को देखते हुए इस बार किसी भी तरह की कोताही नहीं हो इसकी कोशिश की जा रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र की टीम कोडरमा पहुंची और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
![झारखंड में ओमीक्रोन से दहशत के बीच कोडरमा पहुंची केंद्रीय टीम, जिले में बढ़ाई जाएगी सतर्कता Central team reached Koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14031257-636-14031257-1640684942041.jpg)
ये भी पढ़ें:Jharkhand Corona Updates: झारखंड में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना कोडरमा, तेजी से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सतर्कता बढ़ाई जाएगी और संक्रमण वाले इलाके में कंटेटमेंट जोन भी बनाए जाएंगे. पिछले एक सप्ताह में कोडरमा में कोरोना (Corona in koderma) के 179 मामले सामने आ चुके हैं और इसकी चपेट में कोडरमा एसपी, डीएफओ, एसडीओ ऑफिस के कर्मी और सदर अस्पताल के चिकित्सा कर्मी भी आ चुके हैं. आईसीएमआर की टीम के निर्देश पर जिले में कोरोना से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है, साथ ही ट्रेसिंग और ट्रैकिंग के अलावा वैक्सीनेशन पर जोर देने को लेकर रणनीति तैयार की गई है. केंद्रीय टीम के निर्देश पर जिले में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन में एक बार फिर कोविड केयर सेंटर का संचालन शुरू किया जाएगा.
झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona in Jharkhand) की गति बढ़ गई है. इन संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक हिस्सेदारी कोडरमा जिले के संक्रमितों की है. इससे कोडरमा कोरोना संक्रमण के लिहाज से झारखंड का नया हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. एक हफ्ते में कोडरमा में कोरोना के 189 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोडरमा में ओमीक्रोन (Omicron in Koderma) का भी खतरा बढ़ गया है.