झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौशल विकास योजना के तहत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार - उपायुक्त रमेश घोलप

कोडरमा में कौशल विकास योजना के तहत कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राइवेट कंपनियों की ओर से सफल अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर सौंपा गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री नीरा यादव मौजूद रहीं.

कार्यक्रम के उद्घाटन करतीं शिक्षा मंत्री

By

Published : Oct 22, 2019, 11:38 AM IST

कोडरमाः जिला मुख्यालय में आयोजित कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम के दौरान 12 कंपनियों की ओर से स्टॉल लगाए गए. इस दौरान रोजगार के लिए युवाओं का कैरियर काउंसलिंग किया गया. सैकड़ों लोगों को मौके पर ही अलग-अलग प्रदेशों में नौकरियां भी उपलब्ध कराई गई. वहीं, इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव सहित जिले के उपायुक्त रमेश घोलप भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची से कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, 2008 से आश्रम में अनाथ बताकर रह रहा था

कौशल विकास योजना एक सकरात्मक पहल

इस कार्यक्रम के दौरान हैदराबाद, तमिलनाडु , राजस्थान और बिहार समेत दूसरे प्रदेशों से निजी कंपनियां योग्य और कुशल अभ्यर्थियों की तलाश में आई हुई थी जिन्हें कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवक-युवतियां मिली जिन्हें नौकरी के लिए ऑफर लेटर सौंपा गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री यादव ने कहा कि संभव नहीं है कि सबको सरकारी नौकरी मिल सके ऐसे में कौशल विकास योजना बेरोजगार लोगों के लिए एक बेहतर और सकरात्मक पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना की मदद से अब राज्य में बेरोजगारी की समस्या का भी निदान हो रहा है.

आत्मनिर्भर बनने में मिली मदद- अभ्यर्थी

इस योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण से लेकर रोजगार तक जोड़ने की पूर्ण व्यवस्था है. इस मौके पर सफल अभ्यर्थियों ने ऑफर लेटर लेने के बाद कहा कि यह योजना उसके जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाएगी, बेरोजगारी का आलम था लेकिन इस योजना के तहत प्रशिक्षण और रोजगार की समुचित व्यवस्था ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की है.

बता दें कि कोडरमा में कौशल विकास योजना के तहत एक सेंटर संचालित किया जा रहा है. जिसमें पिछले 6 महीने में 2 बैच में युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर उसके प्लेसमेंट की व्यवस्था की गई है . इस करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए आज बड़ी संख्या में प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details