कोडरमा: सोमवार (16 अक्टूबर) को नवरात्रि का दूसरा दिन है. मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जा रही है. इसके साथ ही कोडरमा में दुर्गा पूजा का जोश और उमंग भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान पूजा पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं चार दिनों तक चलने वाले मेले को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है.
Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हो रही पूजा, कोडरमा में पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप - Brahmacharini form of Maa Durga worshiped
कोडरमा में शारदीय नवरात्रि को लेकर चारों ओर उत्लास नजर आ रहा है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की हो रही है पूजा. वहीं दुर्गा पूजा के पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. Brahmacharini form of Maa Durga worshiped
Published : Oct 16, 2023, 1:26 PM IST
जिले के गुमो बरवाडीह मंदिर में आज भी पौराणिक ढंग से पूजा होती आ रही है. आज भी यहां के लोग इसका निर्वहन तन-मन और धन से कर रहे हैं. इसके अलावा इस बार महाराणा प्रताप चौक में बद्रीनाथ मंदिर की थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जो यहां आने वाले श्रद्धालु और भक्तों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. लोग पंडाल को देखकर भाव विभोर हो जाएंगे.
बंगाल के कारीगर पंडाल को दे रहे अंतिम रूप:दुर्गा पूजा पंडाल कोबंगाल से आए कारीगरों द्वारा जहां मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार की जा रही हैं. वहीं मां दुर्गा की मूर्ति की साज सज्जा भी आकर्षक तरीके से की जा रही है. गौरतलब है कि षष्ठी पूजा के बाद मां दुर्गा के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. गुमों बरवाडीह मंदिर के पुजारी दशरथ पांडे ने बताया कि नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूप की पूजा होगी और हर दिन लोग यहां विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.