झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी लिया भाग - कोडरमा में सांसद अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सेवा ही संगठन है कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहा है. कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. हमारा लक्ष्य है कि इस कोरोना महामारी में पार्टी के सभी सदस्य आमजन की सेवा मानवता की सेवा को लक्ष्य मानकर कार्य करें.

MP Annapurna Devi donated blood in koderma
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया रक्तदान

By

Published : May 31, 2021, 8:30 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:33 AM IST

कोडरमा: भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत 30 मई से 3 जून तक चलने वाले सेवा दिवस के मौके पर रविवार को सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सदर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया. इस मौके पर उन्होंने सदर अस्पताल रक्तदान करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं की भी हौसला अफजाई की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गढ़वा में पूछताछ के लिए एक शख्स को थाने ले गई थी पुलिस, लौटाई लाश

इस दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सेवा ही संगठन है कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहा है. कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. हमारा लक्ष्य है कि इस कोरोना महामारी में पार्टी के सभी सदस्य आमजनों की सेवा मानवता की सेवा को लक्ष्य मानकर करें. इसी क्रम में रक्तदान का आयोजन किया गया है. रक्तदान महादान है इससे किसी का जीवन बचा सकते हैं.

हर कोई व्यक्ति चाहे वो थैलेसीमिया पीड़ित हों या अन्य उनका जीवन बचाया जा सकता है. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन जरूर लें आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा. साथ ही देश सुरक्षित रहेगा. इसलिए किसी भी अफवाह में न आकर वैक्सीन जरूर लें.

Last Updated : May 31, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details