कोडरमा: जिले में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा हैं जहां एक ओर तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही हैं तो वहीं शीतलहरी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन 26 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करेगी और यह प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है.
सबसे पहले आज कोडरमा प्रखंड के लोकाई में आदिम जनजाति बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस बिरहोर कलोनी में रहने वाले 80 जरूरतमंदों के बीच कंबल और मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया.