कोडरमा:मौका था एक चुनावी सभा का जहां सांसद रविन्द्र राय ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस चुनाव में बीजेपी शेर की भूमिका में है और शेर जिस तरह से हिरण और बकरी के बच्चों पर आक्रमण कर रहा है ऐसे में उसके सामने जो भी आएगा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. बताते चलें कि गौतम सागर राणा ने कहा था कि बीजेपी बाबूलाल मरांडी से पूरी तरह डरी हुई है.
रविन्द्र राय ने बीजेपी को बताया शेर, महागठबंधन के नेताओं की तुलना बकरी से की - रविंद्र राय सांसद
कोडरमा में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी पारा सर चढ़कर बोलने लगा है. नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी करने में व्यस्थ हैं. कोडरमा से बीजेपी के मौजूदा सांसद ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उन्होंने बीजेपी को शेर और महागठबंधन को बकरी का बच्चा बताया है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रविंद्र राय ने कहा कि बीजेपी झारखंड के सारे सीटों पर फतह हासिल करेगी और राज्य में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला. रविन्द्र रॉय ने कहा कि देश के इस जंग में बीजेपी की बड़ी जीत होने वाली हैं.
गौरतलब हैं कि कोडरमा में बीजेपी ने वर्तमान सांसद रविन्द्र राय का टिकट काट कर आरजेडी की प्रदेश अध्यक्ष रही अन्नपूर्णा देवी को भाजपा में शामिल कर कोडरमा से अपना प्रत्याशी बनाया है और अन्नपूर्णा देवी की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा ने कोडरमा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं और कोडरमा में बीजेपी के स्टार प्रचारकों का ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं.