कोडरमा: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश एक बार फिर भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस आगे नजर आ रहा है. इसी तरह राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है है. वहीं मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच तमाम राष्ट्रीय पार्टियां इन चुनावों में अपनी अपनी जीत के दावे कर रही हैं.
फिलहाल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के दिन आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. कोडरमा से भाजपा की सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एग्जिट पोल के नतीजे को दरकिनार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनेगी. सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए उन्हें कई राज्यों में जाने का मौका मिला और लोग भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन जताते नजर आए. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दावा किया है कि इन पांच राज्यों ने भाजपा की ही जीत होगी. कोडरमा के झुमरी तिलैया में एक कार्यक्रम शामिल होने आईं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं.
वहीं बीजेपी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए संभावनाएं जताई जा रही हैं. कभी ये गलत होता है तो कभी सही लेकिन हमें जनता पर भरोसा है और बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी. मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मतदान पेटियों के अंदर झांकने वाले ही बता सकते हैं कि रिजल्ट क्या होगा. उन्हें ईवीएम में झांकने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है. जिन्होंने वोट दिया है उन पर विश्वास है. देश की जनता देश के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाए यही हम सबों का प्रयास है.