झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार में अपराधियों को मिली है खुली छूट, नीरा यादव ने कहा- बहुत जल्द गिर जाएगी सरकार

झारखंड में विधि-व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. ये बातें सोमवार को कोडरमा से बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्या का भी निदान नहीं किया जा रहा है.

bjp-mla-neera-yadav-said-criminals-have-got-free-hand-in-hemants-government
हेमंत सरकार में अपराधियों को मिली है खुली छूट

By

Published : Sep 13, 2021, 5:31 PM IST

कोडरमा: हेमंत सरकार के शासनकाल में राज्य में विधि-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. राज्य में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, उससे लगता है कि अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. यह कहना है राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा से बीजेपी की विधायक नीरा यादव का.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा और पांकी के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का खींचा ध्यान

नीरा यादव सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में कोडरमा के झुमरी तिलैया पहुंची थी. कार्यक्रम के बाद नीरा यादव ने कहा कि हाल के दिनों में कोडरमा में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है, लेकिन एक भी मामले का नहीं खुलासा हुआ है और ना ही अपराधी गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. इसके साथ ही अन्नदाताओं की समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हताश और निराश है. एक समय ऐसा आएगा, जब सरकार खुद इस्तीफा देने के कगार पर पहुंच जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

विकास योजनाओं पर लगा दिया गया ब्रेक

कोडरमा विधायक नीरा यादव ने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सरकार बनी, तब से विकास कार्य अवरुद्ध हो गई. कहीं ना कहीं दुर्भावना से ग्रसित होकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय योजना चल रही थी, उसे रोकने का काम किया गया है. नीरा यादव ने कहा कि आमलोगों की आवाज को बलपूर्वक दबाया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही सत्ता पक्ष बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता नहीं मान रहा हो, लेकिन बाबूलाल मरांडी बीजेपी विधायक दल के नेता हैं. बीजेपी के सभी विधायक उनके मार्गदर्शन पर चलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details