कोडरमा: लोकतंत्र के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आम से खास लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं. राज्य की शिक्षा मंत्री और कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी नीरा यादव भी झरिटांड़ इंदरवा के बूथ संख्या 188 पर अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शिक्षा मंत्री नीरा यादव से ईटीवी भारत के संवाददाता भोला शंकर ने की खास बातचीत.
'जीत सुनिश्चित है'
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने वोटिंग के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह चुनाव भारत के निर्माण का चुनाव है. यह चुनाव बच्चों का भविष्य तय करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि रुझान उनके पक्ष में है, लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद पहले ही दे दिया है और आज लोग अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. नीरा यादव ने कहा कि यह चुनाव धनबल का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का चुनाव है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कोडरमा से उनकी जीत सुनिश्चित है.