कोडरमा: चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले तक प्रत्याशियों ने अपना पूरा दम लगाया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर अपने चुनावी प्रचार कैंपेन की समाप्ति की. इस जनसभा में आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी प्रसाद यादव और राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव मुख्य रूप से मौजूद रही.
कोडरमा के झुमरी तिलैया चौक पर बीजेपी की ओर से एक विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस संकल्प सभा में बीजेपी नेताओं ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर विजय संकल्प दोहराया. वहीं, इस सभा मे उपस्थित राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव और आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी प्रसाद यादव ने कोडरमा की जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी अनपूर्णा देवी को वोट देने की अपील की.