झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा के आवास पर कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा, टिकट मिलने के बाद जश्न का माहौल - candidate from Koderma

तमाम मंथन के बाद बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से प्रत्याशी बनाया. जिसकी खबर मिलते ही अन्नपूर्णा के समर्थकों ने कोडरमा आवास पर जमावड़ा लगाकर एक दुसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया.

समर्थकों का कोडरमा आवास पर जमवाड़ा

By

Published : Apr 6, 2019, 9:03 PM IST

कोडरमा: काफी मंथन के बाद बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से अपना प्रत्याशी बनाया. कोडरमा से जैसे ही बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी के नाम पर मुहर लगाया उसके बाद अन्नपूर्णा के समर्थकों का कोडरमा आवास पर जमवाड़ा लगना शुरू हो गया. उनके समर्थक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते नजर आएं.

समर्थकों का कोडरमा आवास पर जमवाड़ा

कोडरमा से टिकट मिलने के बाद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर जश्न का माहौल देखा जा रहा हैं. लोग पटाखे फोड़ और एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाईयां दे रहे हैं और जो अन्नपूर्णा के समर्थक हैं वे काफी उत्साहित नजर आ रहें हैं. अन्नपूर्णा समर्थकों का मानना हैं कि अन्नपूर्णा देवी भारी मतों से जीतेगी और कोडरमा का सम्पूर्ण विकास करेंगी.

हालांकि अन्नपूर्णा देवी जब से बीजेपी ज्वॉइन की हैं अपने कोडरमा आवास पर नहीं पहुंची हैं और अब जब बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं. वहीं, टिकट मिलने के बाद अन्नपूर्णा देवी रविवार को पहली बार कोडरमा पहुंचेंगी. अनपूर्णा देवी के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत की जिसकी तैयारी की जा रही है.

बीजेपी में कोडरमा, चतरा और रांची सीट को लेकर काफी मंथन हुआ और तमाम मंथन के बाद आज नवरात्र के पहले दिन बीजेपी ने रांची से संजय सेठ, चतरा से सुनील सिंह और कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी के नाम पर आखरी मुहर लगा दी.

गौरतलब है कि अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी अनपूर्णा देवी को कोडरमा से अपना प्रत्याशी बना सकती है. जिसपर अब विराम लग गया और बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में कहा जा सकता हैं कि कोडरमा में अब त्रिकोणीय संघर्ष देखा जाएगा और बाबूलाल मरांडी, राजकुमार यादव और अन्नपूर्णा देवी के बीच कांटे की टक्कर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details