झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण बचाने के लिए युवाओं ने निकाली साइकिल यात्रा, सेहत बनाने के लिए कई खेलों का आयोजन

कोडरमा में पर्यावरण बचाने के लिए युवाओं ने साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान जरगा स्कूल मैदान कबड्डी और टैंक युद्ध जैसे प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

साइकिल यात्रा निकालते युवा

By

Published : Sep 22, 2019, 7:35 PM IST

कोडरमा: पर्यावरण को शुद्ध बनाने के साथ-साथ शारीरिक शक्ति प्रदर्शन को लेकर तहत रविवार को साइकिल यात्रा निकाली गई. इस दौरान जरगा स्कूल मैदान कबड्डी और टैंक युद्ध जैसे प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गई. साइकिल यात्रा कोडरमा प्रखंड मैदान से शुरू होकर जरगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ.

जानकारी देते सह संघ संचालक

साइकिल यात्रा में अलग-अलग इलाके से आए तकरीबन 200 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर आयोजित कबड्डी में भी युवाओं ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इस मौके पर हजारीबाग विभाग सह संघ संचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार झुनू मुख्य रूप से मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-क्रिकेटर सौरभ तिवारी के BJP में शामिल होने पर प्रदेश इकाई की सफाई, कहा- कभी भी है उनका पार्टी में स्वागत

इस मौके पर सह संघ संचालक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह बौद्धिक और शारीरिक शक्ति के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा का मुख्य मकसद पर्यावरण को शुद्ध रखना और शारीरिक शक्ति जा प्रदर्शन करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details