कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब भोजपुरी कलाकार भी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी स्टार पवन सिंह कोडरमा के पिपचो पहुंचे, जहां उन्होंने बरकट्ठा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.
बाीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील
पवन सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बरकट्ठा की जनता से भाजपा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव को जिताने की अपील की. इस दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह से खास बातचीत की ईटीवी भारत संवाददाता भोला शंकर ने. भोजपुरी स्टार सह भाजपा नेता पवन सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड में विकास की गंगा बह रही है.