झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में भारत बंद का असर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद, नहीं चल रही गाड़ियां - झारखंड में भारत बंद

भारत बंद का कोडरमा में असर दिख रहा है. बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं. आवश्यक सामानों को छोड़कर कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुले हैं. वाहनों का परिचालन भी बंद है.

bharat bandh effect in koderma
कोडरमा में भारत बंद का असर

By

Published : Sep 27, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 10:37 AM IST

कोडरमा: जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अलग-अलग टोलियों में बंद समर्थक बाजारों को बंद करा रहे हैं. बंद को सफल बनाने में कांग्रेस, सीपीआई, माले और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडे और बैनर लेकर जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंःगिरिडीह में भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी


झुमरी तिलैया शहर में बंदी को देखते हुए सुरक्षा बल मुस्तैदी के साथ खड़े हैं. कोडरमा में बंदी का व्यापक असर देखा जा रहा है. बाजार में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. वहीं आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. बंद में शामिल कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंकू सहाय ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार विरोध जारी रहेगा और जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा उनका विरोध जारी रहेगा.

देखें पूरी खबर
बंद समर्थक सुबह से ही बाजारों को बंद कराने में जुटे हैं. वहीं बंदी को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बंद समर्थक मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद समर्थकों का कहना हैं कि जब तक मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.

बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद बुलाया है. जिसका सभी विपक्षी दल समर्थन कर रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने आज (27 सितंबर) भारत बंद करने का एलान किया है. आपको बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details