कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड पर स्थित सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव को पोल संख्या 376 के पास देखा तो इसकी सूचना कोडरमा आरपीएफ को दे दी. इसके बाद आरपीएफ ने इस घटना की जानकारी हजारीबाग जीआरपी को दी. इस सूचना के बाद जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और युवक के सिर कटे शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःरेलवे पटरी पर मिली अज्ञात युवक की लाश, घंटों बाद भी नहीं हटाया गया ट्रैक से शव
घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने युवक के पॉकेट से एक मोबाइल, एक ईयर फोन, आधार कार्ड, एक सिम कार्ड और एक रेलवे का टिकट बरामद किया है. आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई है. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान समीर महतो के रूप में की गई है, जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला का रहने वाला हैं. रेलवे टिकट के अनुसार वो आसनसोल से हजारीबाग रोड तक का सफर कर रहा था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
जीआरपी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि युवक के पास से बरामद रेल टिकट आसनसोल से हजारीबाग रोड का था तो सरमाटांड़ रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचा. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गयी है. जब परिजन यहां पहुंचेंगे तो पोस्टमार्टम के बाद शव उनको सौंप दिया जाएगा. इसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.