कोडरमा: डोमचांच में माइका कारोबारी अर्जुन साव की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी. अब यह घटना तूल पकड़ रहा है. बुधवार को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कोडरमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपही जाकर अर्जुन साव के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. बाबूलाल मरांडी ने दोषी पुलिसकर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अर्जुन साव के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने राज्य सरकार उपलब्ध कराए.
कोडरमा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गरमाया, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा- रक्षक ही बना भक्षक - Koderma SP
कोडरमा में पुलिस कस्टडी में अर्जुन साव की मौत हो गई. यह घटना तूल पकड़ रही है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बुधवार को कोडरमा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
![कोडरमा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गरमाया, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा- रक्षक ही बना भक्षक BJP Legislature Party leader Babulal Marandi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15068430-thumbnail-3x2-kod.jpg)
अर्जुन साव की हत्या मामले में डोमचांच थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी शशिकांत कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राज्य में रक्षक ही भक्षक बन गया है. उन्होंने कहा की हत्या की घटना को पुलिस ने अंजाम दिया है. इसलिए पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी राज्य सरकार की बनती है.
13 अप्रैल को डोमचांच थाना क्षेत्र के फुटलहिया जंगल से माईका कारोबारी अर्जुन साव का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद पता चला कि पुलिस कस्टडी में अर्जुन की हत्या की गई है. इसके बाद कोडरमा एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत कुमार सहित सब इंस्पेक्टर नवीन होरो, सब इंस्पेक्टर सतीश पांडे और सब इंस्पेक्टर विकास पासवान को सस्पेंड कर दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.