बाबूलाल मरांडी के नामांकन के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, जेवीएम केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद झंडा मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे.
बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा सीट से किया नामांकन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी रहे साथ - ईटीवी भारत
गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के दंगल में बाबूलाल मरांडी उतर चुके हैं. कोडरमा लोकसभा सीट से जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह गिरिडीह डीसी राजेश पाठक के समक्ष उन्होंने पर्चा दाखिल किया.
नामांकन करते बाबूलाल मरांडी
बता दें कि महागठबंधन के तहत ये सीट जेवीएम के खाते में गई है, जेवीएम को 2 सीटें दी गई है. बाबूलाल मरांडी को पहले भी कोडरमा की जनता का आशीर्वाद मिलता रहा है. वे पहले भी यहां से सांसद चुने गए हैं.