झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की अपवाह से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान, पंचायत प्रतिनिधियों ने दी सलाह - जागरूकता अभियान

कोडरमा में सोमवार को बच्चा चोरी की अपवाहों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों से कहा कि ऐसी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को फौरन सूचना दी जाए.

जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 9, 2019, 7:41 PM IST

कोडरमा: जिले में बढ़ रही मॉबलिंचिंग की घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन और कोडरमा पुलिस ने संजुक्त जागरूकता अभियान चलाया. वहीं, जयनगर प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को बच्चा चोरी की अपवाहों से बचने की अपील की, साथ ही जनप्रतिनिधियों ने लोगों से कहा कि ऐसी घटना की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया कि पिछले तीन महीने में बच्चा चोरी होने के एक भी मामले दर्ज नहीं किए गए है, जबकि इसके बावजूद बच्चा चोरी की अफवाहों में पिछले एक पखवाड़े में 16 से ज्यादा लोगों को भीड़ ने अपना निशाना बनाया है. वहीं, जिले के अलग-अलग इलाकों में एक के बाद एक बच्चा चोरी की अफवाहों में 8 घटनाएं सामने आई. इन घटनाओं में 16 निर्दोष और बेकसूर लोगों को भीड़ ने अपना शिकार बनाया है.

ये भी देखें- कोडरमा में करम महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमते नजर आए पूर्व मंत्री

लोगों को किया जागरूक
वहीं, जागरूकता रैली निकालकर लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, साथ ही आम लोगों के बीच जागरूकता संदेश से जुड़े पंपलेट बांटे गए. रास्ते में मिलने वाले हर लोगों को पंचायत प्रतिनिधियों ने जागरूक किया. जगह-जगह नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को बच्चा चोरी की अपवाहों से बचने की सलाह दी. जागरूकता अभियान में शामिल लोगों ने ऐसे मामले को लेकर बिना देरी किए इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही.

जयनगर प्रखंड में जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र भाई मोदी ने कहा कि लोग भीड़ तंत्र का हिस्सा बनकर निर्दोष और बेकसूर लोगों की पिटाई कर रहे हैं. जबकि जिले में बच्चा चोरी की घटनाएं घटी ही नहीं है. वहीं मौके पर उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे लोगों के बीच जाकर इन अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details