झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: ऑटो चोर गिरोह का खुलासा, एक गिरफ्तार - Koderma Police, Koderma Auto Thieves

कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के तीन ऑटो बरामद किए हैं, साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

ऑटो चोर गिरोह का किया खुलासा
Auto thief gang revealed in Koderma

By

Published : Feb 5, 2020, 10:14 AM IST

कोडरमा:पिछले एक महीने से जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में ऑटो चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के तीन ऑटो बरामद किए हैं, साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

देखें पूरी खबर

ऑटो चोरी की घटना
गिरफ्तार अपराधी का नाम शिव कुमार बताया गया है और वह गया जिले के चंदौती का रहने वाला है. इसके अलावा इस गिरोह के दो और अपराधी चोरी की इस कांड में शामिल रहे हैं, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

मामले का खुलासा
बीती रात तेज गति से भाग रहे एक ऑटो को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने ऑटो का पीछा किया. पुलिस को देख उसमें सवार दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन ऑटो चला रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने मामले का खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details