झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: ऑटो स्टैंड फिर बिग बाजार के सामने हुआ शिफ्ट, नगर प्रशासक ने जताई नाराजगी - कोडरमा समाचार

कोडरमा के झुमरी तिलैया में ऑटो स्टैंड एक बार फिर से बिग बाजार के सामने शिफ्ट कर दिया गया है. बिना नगर परिषद की अनुमति के बिग बाजार के निकट से ऑटो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासक का कहना है कि ऑटो स्टैंड को महाराणा प्रताप चौक के पास शिफ्ट कराया जाएगा.

auto stand shift once again in front of big bazaar in koderma
ऑटो स्टैंड

By

Published : Feb 21, 2021, 6:39 PM IST

कोडरमा:ऑटो एसोसिएशन और टोटो संघ के बीच रूट तय करने को लेकर जारी गतिरोध के बीच झुमरी तिलैया में ऑटो स्टैंड एक बार फिर से बिग बाजार के सामने शिफ्ट हो गया है. बगैर नगर परिषद की अनुमति के बिग बाजार के निकट से ऑटो स्टैंड का संचालन किया जा रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासक ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ऑटो स्टैंड को महाराणा प्रताप चौक के पास स्थानांतरित करने के लिए नगर परिषद सख्ती करेगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-कोडरमा: ऑटो स्टैंड शहर से बाहर किए जाने का विरोध, चालकों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी



ऑटो संघ की ओर से उपायुक्त को सौंपा गया था ज्ञापन
एक महीना पहले शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप चौक के पास ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किया गया था, लेकिन ऑटो स्टैंड का संचालन आईसीआईसीआई बैंक के निकट से किया जा रहा था. यह अब पूर्ण रूप से ऑटो स्टैंड पूर्णिमा टॉकीज और बिग बाजार के पास शिफ्ट हो गया है, जिसके कारण शहर में जाम लगा रहता है. 5 फरवरी को ऑटो संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए संघ की ओर से मांग की गई थी कि टोटो का परिचालन सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक तय किया जाए, अगर टोटो इस रूट पर नहीं चलेंगे तो वे लोग फिर से बिग बाजार के समीप ऑटो स्टैंड को शिफ्ट कर देंगे. ज्ञापन के जरिए टोटो का कोडरमा स्टेशन से करमा, चाराडीह और कोडरमा तक परिचालन को लेकर आपत्ति जताई गई थी.



ऑटो स्टैंड को फिर से किया जाएगा शिफ्ट
नगर परिषद की अनुमति के बगैर ऑटो स्टैंड के बिग बाजार के पास शिफ्ट किए जाने को लेकर नगर प्रशासक कौशलेश कुमार यादव ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ऑटो स्टैंड को महाराणा प्रताप चौक के निकट शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑटो स्टैंड शिफ्ट किए जाने की सूचना ऑटो एसोसिएशन की ओर से नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए ऑटो स्टैंड को शहर के बाहर महाराणा प्रताप चौक के पास शिफ्ट किया गया था. इसके बावजूद अगर ऑटो स्टैंड महाराणा प्रताप चौक से संचालित न होकर बिग बाजार के पास से संचालित हो रहा है तो ऑटो स्टैंड को बलपूर्वक महाराणा प्रताप चौक के पास शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details