झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: ऑटो स्टैंड शहर से बाहर किए जाने का विरोध, चालकों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - कोडरमा में ऑटो स्टैंड को लेकर विरोध

कोडरमा जिले मे ऑटो स्टैंड को शहर से बाहर किए जाने को लेकर ऑटो चालकों ने विरोध जताया है. इसके चलते ऑटो चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.

auto-drivers-protest-against-shifting-tempo-stand-out-of-city-in-koderma
ऑटो चालकों की मांग

By

Published : Nov 9, 2020, 1:06 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया शहर में ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किए जाने को लेकर गतिरोध तेज हो गया है और शहर में ऑटो की रफ्तार थमी हुई है. अब तक झुमरी तिलैया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ऑटो स्टैंड संचालित था, लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑटो स्टैंड को मुख्य शहर से हटाकर महाराणा प्रताप चौक पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. जिसका ऑटो चालक विरोध कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर


ऑटो चालकों की मांग
इस बाबत ऑटो चालकों ने एक बैठक भी की और अपनी मांगों से जुड़ी बातें जिला प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. ऑटो चालकों ने कहा कि जिला प्रशासन पहले शहर को व्यवस्थित करे, उसके बाद उन लोगों को दूसरे जगह स्थानांतरित करने पर विचार करे.

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर वर्चस्व की लड़ाई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त


महाराणा प्रताप चौक पर ऑटो स्टैंड का संचालन
ऑटो चालकों ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर ऑटो स्टैंड का संचालन कई मामलों में तर्कसंगत नहीं है. जिसका वे लोग विरोध करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कई ऑटो चालकों ने यह भी कहा है कि महाराणा प्रताप चौक पर ऑटो स्टैंड के संचालन से ऑटो चालक और बस ओनर के बीच विवाद उत्पन्न होगा और अगर जिला प्रशासन जबरन ऑटो स्टैंड शिफ्ट करता है. तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details