कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया शहर में ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किए जाने को लेकर गतिरोध तेज हो गया है और शहर में ऑटो की रफ्तार थमी हुई है. अब तक झुमरी तिलैया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में ऑटो स्टैंड संचालित था, लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑटो स्टैंड को मुख्य शहर से हटाकर महाराणा प्रताप चौक पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. जिसका ऑटो चालक विरोध कर रहे हैं.
ऑटो चालकों की मांग
इस बाबत ऑटो चालकों ने एक बैठक भी की और अपनी मांगों से जुड़ी बातें जिला प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. ऑटो चालकों ने कहा कि जिला प्रशासन पहले शहर को व्यवस्थित करे, उसके बाद उन लोगों को दूसरे जगह स्थानांतरित करने पर विचार करे.