कोडरमा विधायक नीरा यादव के घर दहशत फैलाने के लिए फोड़ा पटाखा, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया - झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री
कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर शनिवार की शाम दहशत फैलाने को लेकर एक युवक ने पटाखा फोड़ा. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
कोडरमाःझारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक नीरा यादव के आवास पर दहशत फैलाने की मंशा से पटाखा फोड़ा गया (attempt to spread panic near mla residence). बताया जा रहा है कि पटाखा फोड़ने वाला युवक शराब के नशे में था. घटना की सूचना मिलने के बाद कोडरमा पुलिस घटनास्थल पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसकी बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद विधायक का पूरा परिवार दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शुक्रवार को भी विधायक आवास के पास तलवारबाजी की थी.