कोडरमा: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बुधवार देर रात कोडरमा स्टेशन पहुंचे. उस दौरान उप महाप्रबंधक के साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर किया जाएगा काम, कोहरे में सुरक्षित परिचालन के लिए डिवाइस: उप महाप्रबंधक - अरुण कुमार शर्मा ने कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण किया
बुधवार देर रात पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा कोडरमा स्टेशन पहुंचे. उप महाप्रबंधक के साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम समेत कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने पूरे स्टेशन का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश भी दिए.
निरीक्षण करते उप महाप्रबंधक
ये भी देखें-अनाथ सपना के हौसले को DC ने दी उड़ान, अभिभावक बन स्कूल में कराया एडमिशन
वहीं, कोहरे में ट्रेनों की लेट लतीफी के सवाल पर उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर एक डिवाइस तैयार किया गया है, जो ट्रेन के हर इंजन में रहेगा. उन्होंने कहा कि कोहरे में रेल की रफ्तार से ज्यादा सुरक्षित रेल परिचालन जरूरी है.
Last Updated : Jan 9, 2020, 9:09 AM IST