झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में दुर्गा पूजा पंडालों में फायर सेप्टी को लेकर किये गए हैं विशेष इंतजाम, अग्निशमन वाहन किया गया तैनात - Kodarma news

कोडरमा के दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Puja pandals of Koderma) में फायर सेफ्टी की व्यवस्था की गई हैं, ताकि अगलनी की घटना होने पर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके. इसको लेकर फायर ब्रिगेड की टीम लगातार पूजा पंडालों की निरीक्षण कर रहे हैं.

Durga Puja pandals of Koderma
कोडरमा में दुर्गा पूजा पंडालों में फायर सेप्टी को लेकर किये गए हैं विशेष इंतजाम

By

Published : Oct 1, 2022, 7:52 PM IST

कोडरमा: जिले में दुर्गा पूजा के दौरान फायर सेफ्टी की विशेष व्यवस्था की जा रही है. फायर बिग्रेड की टीम लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों को फायर सेफ्टी से जुड़े तमाम इंतजाम करने का सुझाव दे रहे हैं. पूजा समिति भी अगलगी की घटना नहीं हो. इसको लेकर तमाम जरूरी उपाय करने में जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंःDurga Puja 2022: स्वास्थ्य मंत्री ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां से राज्य की खुशहाली की कामना

पूजा समितियों की ओर से अगलगी पर काबू पाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर पंडाल में लगाए जाएंगे, जबकि मेले में लगने वाले दुकानों के बीच की दूरी कम से कम 10 फीट निर्धारित की गई है. इसकी वजह है कि अगलगी की घटना होने पर आग फैलाव ना हो सके. इसके अलावे आग पर काबू पाने के लिए पानी और बालू के विशेष इंतजाम पंडालों के इर्द-गिर्द किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

अगलगी की घटना होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पूजा पंडालों तक बिना किसी रुकावट के पहुंच सके. इसके पूजा पंडालों तक अलग रूट का निर्धारण किया गया है. बता दें कि पूजा के दौरान फायर बिग्रेड की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी. फायर ब्रिगेड अधिकारी शैलेंद्र किशोर ने बताया कि जिले के सभी पूजा पंडालों को अगलगी की घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है. पंडालों में तमाम जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details