कोडरमा:रेलवे स्टेशन पर थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर भी यही हुआ. प्लेटफार्म संख्या 3 के अंतिम छोर पर सेना के एक जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जवान की पहचान ओडिशा के जाजपुर निवासी गोविंद दास के रूप में की गई है. गोविंद की उम्र सिर्फ 26 साल थी.
ये भी पढ़ें:Train Accident in Bokaro: ट्रेन की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी की मौत, जाांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, गोविंद नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी 6 में यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन कोडरमा स्टेशन पर रुकी. जिसके बाद गोविंद दास किसी काम से ट्रेन से नीचे उतरे. इसी दौरान उनकी ट्रेन खुल गई तब वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे अनियंत्रित होकर ट्रेन के नीचे गिर गए. जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हादसे के बाद सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद आर्मी कैंप गया से सेना के अधिकारियों ने जीआरपी कोडरमा से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है. सेना के अधिकारियों ने गया या रामगढ़ से सेना के अधिकारी और जवानों को कोडरमा स्टेशन भेजने की बात कही है, जिनके द्वारा मृतक सेना के जवान का शव उसके घर तक पहुंचाया जाएगा.