कोडरमा: जैसे-जैसे मतगणना का समय नजदीक आता जा रहा है प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें तेज होती जा रही है. कोडरमा लोकसभा के लिए गुरूवार को गिरिडीह जिले में मतगणना का कार्य होना है, मतगणना को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियां में जुटे हुए हैं. कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपनी जीत के साथ-साथ झारखंड के सभी सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है.
कोडरमा लोकसभा सीट से कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला फिलहाल ईवीएम में कैद है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ईवीएम को लेकर जो अफवाह फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से गलत है. ईवीएम में किसी तरह से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता हार से घबराकर ईवीएम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं जो पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत है.