कोडरमा: केंद्र और राज्य सरकार के बीच कोल ब्लॉक नीलामी को लेकर जारी खींचतान के बीच कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोल ब्लॉक नीलामी से राज्य में न सिर्फ विकास की गति बढ़ेगी, बल्कि पचास हजार प्रवासियों को रोजगार भी मिल सकेगा.
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- सरकार कर रही राजनीति - सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले पर हेमंत सरकार को घेरा
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोल ब्लॉक नीलामी को लेकर राजनीति कर रही है, कोल ब्लॉक नीलामी के बाद राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी और कोल ब्लॉक आवंटन के बाद मिलने वाले पैसे से राज्य के अलग-अलग जिलों में विकास का कार्य भी होगा.
![सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले पर हेमंत सरकार को घेरा, कहा- सरकार कर रही राजनीति Annapurna Devi targets Hemant government on coal block allocation case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7809618-thumbnail-3x2-ss.jpg)
अन्नपूर्णा देवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जानकारी देती अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन के बाद मिलने वाले पैसे से डीएमएफटी फंड से जिले में विकास के कार्य किए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार इसका विरोध करन में लगी हुई है, जिससे प्रदेश के लोगों को नुकसान होगा.
Last Updated : Jun 28, 2020, 9:32 PM IST