कोडरमा: चुनाव आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने कुनबे को मजबूत करने की कोशिश में जुट जाते हैं. इसके लिए वे दूसरे राजनीतिक दलों में सेंधमारी भी करते हैं. इसी कड़ी में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें से आ रही है. जिसे अन्नपूर्णा देवी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
सोशल मीडिया में अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने की खबरें खूब वायरल हो रही है. बातें हो रही थी कि अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इस बात को खारिज करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ये विरोधी दलों की साजिश है. विरोधी दल उनके राजनीतिक करियर को बदनाम करने में लगे हैं. अन्नपूर्णा देवी ने साफ कहा कि वे कभी भी बीजेपी में शामिल होने के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं.