झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एलुमनी मीट का आयोजन, जैक चैयरमैन हुए शामिल
कोडरमा के झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एलुमनी मीट का आयोजन हुआ (Alumni Meet at Jharkhand Teacher Training College). जिसमें जैक के चेयरमैन मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे. इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी बीएड या डीएलएड पास होंगे तो उसका फायदा जैक को होगा.
कोडरमा:जिला के झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एलुमनी मीट (Alumni Meet at Jharkhand Teacher Training College) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो शामिल हुए. इसके अलावा इस कार्यक्रम में झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र भी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्ववर्ती छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने पुराने अनुभवों को नए छात्रों के साथ साझा किया.
इसे भी पढ़ें:आरयू बना नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन लेने वाला पहला विश्वविद्यालय, अब 4 साल में मिलेगी स्नातक की डिग्री
चेयरमैन ने कहा- बीएड या डीएलएड पास अधिकारी से जैक को फायदा: समन्वय 2022 के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय और विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कई विषयों के हेड ऑफ डिपार्टमेंट भी मौजूद थे. जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि 2023 की परीक्षा के लिए बदलाव किया जा चुका है. नए सिलेबस के अनुसार पहले और दूसरे टर्म एग्जाम में 20 नंबर के ऑब्जेक्टिव और 20 नंबर के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर मार्किंग की जाएगी. जैक चेयरमैन ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अगर बीएड या डीएलएड पास रहेंगे तो उसका फायदा जैक को मिलेगा.