झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर बरती जा रही है सतर्कता, कोडरमा में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 - कोडरमा में कोरोना को लेकर सतर्क

कोडरमा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 12 है. इसे लेकर उपायुक्त ने लोगों से मास्क के साथ 2 गज की दूरी की अपील की है.

alertness-over-corona-virus-in-koderma
समाहरणालय

By

Published : Mar 28, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 11:40 AM IST

कोडरमा: देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है. जिले में 12 सक्रिय मामले हैं और सभी संक्रमितों का इलाज कोडरमा के डोमचांच में बने डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैनात है. डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर और अन्य जरूरी उपकरण फिर से सक्रिय कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी, जेल में बंद अपराधियों पर होगी पैनी नजर

बस स्टैंड पर लोगों की कोरोना जांच

सर्विलांस टीम और कोरोना वोलेंटियर्स को भी एक्टिव कर दिया गया है. होली के मद्देनजर दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों से लोग वापस होली मनाने को लेकर घर लौट रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग की कवायद भी तेज कर दी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों के कोरोना जांच किए जा रहे हैं.

उपायुक्त ने की अपील

इस संबंध में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि दूसरे राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है. लोगों से मास्क के साथ 2 गज की दूरी है जरूरी की अपील भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details