झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के डोमचांच में कृषि मंत्री रखेंगे गांधी आश्रम की आधारशिला, कांग्रेस की टीम ने स्थल का किया मुआयना - कोडरमा के डोमचांच में गांधी आश्रम

कोडरमा के डोमचांच में गांधी आश्रम बनाने की कयावद तेज हो गई है. इस सिलसिले में स्थल मुआयना को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर सी मेहता की अगुवाई में कांग्रेस जिला कमिटी की टीम डोमचांच पहुंची और गांधी आश्रम बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया

Agriculture Minister will lay the foundation stone of Gandhi Ashram in Koderma's Domchang
कोडरमा के डोमचांच में कृषि मंत्री रखेंगे गांधी आश्रम की आधारशिला

By

Published : Dec 17, 2020, 2:34 PM IST

कोडरमा:कोडरमा के डोमचांच में गांधी आश्रम बनाने की कयावद तेज हो गई है. इस सिलसिले में स्थल मुआयना को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर सी मेहता की अगुवाई में कांग्रेस जिला कमिटी की टीम डोमचांच पहुंची और गांधी आश्रम बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया.जल्द ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख यहां गांधी आश्रम की आधारशिला रखेंगे.

देखें पूरी खबर
आरसी मेहता ने डोमचांच में गांधी आश्रम बनाने को लेकर मेहता भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं कर साथ बैठक भी की. बैठक में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डोमचांच में गांधी आश्रम बनाए जाने पर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से संत की मौत, सुसाइड नोट बरामद

अतिक्रमण हटाया जाएगा

दरअसल, कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर कोडरमा पहुंचे आरसी मेहता ने कहा कि डोमचांच में थाना कांग्रेस कमिटी की 6 कट्ठा जमीन है, जिस पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा था. इसी आलोक में टीम यहां स्थल जांच के लिए पहुंची. टीम के सदस्यों ने कहा कि यहां किए गए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा और यहां भव्य गांधी आश्रम का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख यहां गांधी आश्रम की आधारशिला रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details