कोडरमा: जिले में ढिबरा स्क्रैप चुनने में छूट को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार हो गई है. ढिबरा स्क्रैप चुनने में छूट नहीं दी गई तो 24 अगस्त को ढिबरा मजदूरों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी और ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ एक बड़ा आंदोलन करेगी. साथ ही कोडरमा में एनएच 31 पर चक्का जाम किया जाएगा. इस बाबत कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की अगुवाई में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया है.
यह भी पढ़ें:ढिबरा चुनने वालों के लिए हेमंत सरकार बनाएगी कानून, कहा- ना पुलिस पकड़ेगी, ना ही प्रशासन करेगा तंग
बता दें कि कोडरमा जिला मुख्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में ढिबरा स्क्रैप मजदूर जमा हुए और प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला और शहजादा अनवर भी मुख्य रूप से मौजूद थे.
23 अगस्त तक प्रशासन को दिया गया समय: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जो चीज फेंकी हुई है, उसे चुनने में कोई बुराई कहां है. उन्होंने कहा कि ढिबरा चुनने के मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार को भी गुमराह कर रहे हैं. 23 अगस्त तक प्रशासन के लिए अंतिम चुनौती है, अगर इनकी मांगों को नहीं माना गया तो 24 अगस्त को चक्का जाम किया जाएगा.
विधानसभा में भी उठेगा मामला:वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में भी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा और सरकार से भी इन मजदूरों की मांगों को मनवाने का प्रयास किया जाएगा. माइका स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि अब उनके इस आंदोलन को सरकार में शामिल लोगों का भी साथ मिल रहा है जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा.