कोडरमा:जिले में अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए. जिसमें जगदीश सलूजा पांचवीं बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए. जबकि सातवीं बार मोहन अम्बस्ठठ को सचिव चुना गया है.
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में शैलेंद्र कुमार अभय ने उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की. इस चुनाव में कुल 270 अधिवक्ता मतदाताओं में से 257 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिवक्ता संघ का चुनाव 2 सालों के लिए किया जाता है. अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. देर रात विजयी हुए अधिवक्ता को सर्टिफिकेट दिया गया.