झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः अधिवक्ता संघ का चुनाव खत्म, जगदीश सलूजा पांचवी बार बने अध्यक्ष - District Lawyers Association

कोडरमा में अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ. जिसमें जगदीश सलूजा पांचवीं बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने. इस चुनाव में कुल 257 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

अधिवक्ता संघ का चुनाव खत्म

By

Published : Aug 18, 2019, 2:26 PM IST

कोडरमा:जिले में अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए गए. जिसमें जगदीश सलूजा पांचवीं बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए. जबकि सातवीं बार मोहन अम्बस्ठठ को सचिव चुना गया है.

देखें पूरी खबर

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में शैलेंद्र कुमार अभय ने उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की. इस चुनाव में कुल 270 अधिवक्ता मतदाताओं में से 257 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिवक्ता संघ का चुनाव 2 सालों के लिए किया जाता है. अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. देर रात विजयी हुए अधिवक्ता को सर्टिफिकेट दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों को मिली सहयोग राशि, पहली किस्त पाकर किसान उत्साहित

अध्यक्ष पद पर पांचवी बार चुने गए जगदीश सलूजा ने कहा कि वे लगातार अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करते रहे हैं, साथ ही बार और न्यायालय के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत हैं. अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों के लिए कुल 38 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details