कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोकने के लिए अब प्रशासन सख्ती के साथ कदम उठा रहा है. बुधवार सुबह से ही झुमरी तिलैया शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को पकड़कर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है और उनके सैंपल लिए जाने की तैयारी की जा रही है.
झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार की अगुवाई में बिना मास्क के शहर में घूमने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को बिना मास्क के घूमते हुए 13 लोगों को पकड़कर सीएच स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों ने पकड़े जाने के बाद हंगामा भी किया.