कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा के सूर्य मंदिर में इंदरवा के सूरज और डोमचांच मधुबन की डॉली परिणय सूत्र में बंधने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गई. हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कई बाराती शादी समारोह छोड़कर भाग खड़े हुए.
पुलिस को देखते ही भागे कई बाराती
दरअसल, लॉकडाउन के कारण बगैर अनुमति किसी भी समारोह के आयोजन की पूर्णरूप से मनाही है. वहीं शादी समारोह में महज 20 लोग ही जुट सकते हैं. बावजूद इसके इंदरवा सूर्य मंदिर में 50 से ज्यादा लोग जमा थे और वर-वधू पक्ष के अलावा कुछ बाराती भी लॉकडाउन में होने वाली इस शादी का गवाह बनने पहुंचे थे, लेकिन सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंच गई. जिसे देख कई लोग फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव