झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच रचा रहे थे शादी, पुलिस ने दी धमक तो भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर FIR - कोडरमा में लॉकडाउन में शादी

लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा के सूर्य मंदिर में शादी रचा रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 50 लोगों को मामला दर्ज किया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कई बाराती भाग खड़े हुए.

Koderma police, marriage during lockdown,   wedding ceremony in lockdown, कोडरमा पुलिस, कोडरमा में लॉकडाउन में शादी, लॉकडाउन में शादी समारोह
लॉकडाउन में शादी

By

Published : May 6, 2020, 12:23 PM IST

कोडरमा: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा के सूर्य मंदिर में इंदरवा के सूरज और डोमचांच मधुबन की डॉली परिणय सूत्र में बंधने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गई. हालांकि पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कई बाराती शादी समारोह छोड़कर भाग खड़े हुए.

पुलिस को देखते ही भागे कई बाराती

दरअसल, लॉकडाउन के कारण बगैर अनुमति किसी भी समारोह के आयोजन की पूर्णरूप से मनाही है. वहीं शादी समारोह में महज 20 लोग ही जुट सकते हैं. बावजूद इसके इंदरवा सूर्य मंदिर में 50 से ज्यादा लोग जमा थे और वर-वधू पक्ष के अलावा कुछ बाराती भी लॉकडाउन में होने वाली इस शादी का गवाह बनने पहुंचे थे, लेकिन सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंच गई. जिसे देख कई लोग फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

नहीं मिली थी अनुमति

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से वैध कागजात की मांग की तो वर पक्ष की ओर से बीडीओ को दिया गया मात्र आवेदन ही दिखाया गया, जबकि इस आवेदन के आलोक में बीडीओ से शादी समारोह की अनुमति नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार

50 लोगों पर मामला दर्ज

वहीं, सरकार की ओर से मिले गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी समारोह में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. ऐसे में इस शादी समारोह में दोनों नियमों का उल्लंघन हो रहा था. पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर बगैर परमिशन के शादी समारोह आयोजित करने पर दूल्हा-दुल्हन समेत शादी समारोह में शामिल 50 लोगों पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details