कोडरमा: जिले में अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की टीम छापेमारी अभियान में जुट गई है. लगातार दो दिनों से दो अलग-अलग इलाकों में माइका प्रोसेसिंग और माइका भंडारण की दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. जहां शुक्रवार को चंदवारा थाना क्षेत्र में चल रहे कृष्णा मोदी के माइका फैक्ट्री को सील किया गया, तो वहीं शनिवार को झुमरी तिलैया शहर में केदारनाथ रामगोपाल एंड संस माइका कंपनी को भी सील कर दिया.
एसडीओ विजय वर्मा की अगुवाई में पहुंची टास्क फोर्स की टीम को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध माइका मिले हैं. इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध भंडारण किया गया था और उसकी प्रोसेसिंग कर उसे बाजारों में भेजा जा रहा था. छापेमारी के लिए पहुंचे एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध कारोबार किया जा रहा था. बहरहाल लाइसेंस से संबंधित कागजात मांगे जाने पर फैक्ट्री संचालक ने किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया.