झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 120 पेटी शराब बरामद - कोडरमा में 120 पेटी अवैध शराब बरामद

कोडरमा पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र से 120 पेटी अवैध शराब जब्त की है.

action-against-illegal-liquor-smuggling-in-koderma
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कोडरमा पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 8, 2021, 7:20 PM IST

कोडरमा:जिला पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने झारखंड से बिहार ले जाए जा रहे शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

जानकारी देते एसपी
कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन से 120 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. शराब बरामदगी के मामले में नेपाल के कंचनपुर के रहने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप वैन में गुप्त बॉक्स बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसमें बाहर से देखने पर पिकअप वैन खाली नजर आ रहा था.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने 28 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी


मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. हालांकि, शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details