कोडरमा:जिला पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने झारखंड से बिहार ले जाए जा रहे शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के बजरंगबली चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
कोडरमाः शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 120 पेटी शराब बरामद - कोडरमा में 120 पेटी अवैध शराब बरामद
कोडरमा पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र से 120 पेटी अवैध शराब जब्त की है.
अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कोडरमा पुलिस की कार्रवाई
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने 28 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. हालांकि, शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.