कोडरमा में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, कई अवैध भट्टियां ध्वस्त - कोडरमा न्यूज
कोडरमा में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई (Action against liquor mafia) करते हुए पुलिस ने सिमरिया जंगल में छापेमारी की. इस दौरान कोडरमा पुलिस ने कई अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही भारी मात्रा में बने हुए शराब भी नष्ट किए गए.
कोडरमा: जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के सिमरिया जंगल में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान कई अवैध देसी महुआ शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया (Action against liquor mafia). इसके साथ ही पुलिस ने मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 800 क्विंटल जावा महुआ और 30 लीटर तैयार महुआ शराब भी बरामद कर उसे नष्ट किया.
इसे भी पढ़ें:केदारघाटी की पवित्रता पर अवैध शराब और मांस का दाग, आस्था से बड़ा खिलवाड़
कैसे हुई कार्रवाई:दरअसल, कोडरमा पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि डोमचांच के जंगली इलाकों में अवैध महुआ शराब की कई भट्टियां संचालित की जा रही हैं और यहां से तैयार शराब को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए कोडरमा पुलिस डोमचांच के सिमरिया जंगल पहुंची थी. जहां पुलिस ने देखा कि शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर देसी शराब की कई भट्टियां संचालित कर रहे हैं.
शराब माफिया फरार: इधर छापेमारी की भनक पाकर शराब माफिया मौके से भाग गए. वहीं पुलिस ने जंगल में संचालित शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही पुलिस मौके से शराब बनाने वाले उपकरण को जब्त कर अपने साथ थाना लेते आई है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से कोडरमा में अवैध शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है और शायद यही कारण है कि शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर अवैध देसी शराब तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद इन शराब की सप्लाई जंगल के रास्ते बिहार तक की जाती है.