कोडरमा:जिले में निजी क्लीनिकों में लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में डोमचांच, नवलसाही और मरकच्चो थाना क्षेत्रों में कई निजी क्लीनिकों की जांच की गई, जहां मरकच्चो के राज क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित होते हुए पाया गया, जिसके बाद राज क्लीनिक को सील कर दिया गया. वहीं, कई और निजी क्लीनिक में अनियमितता पाई गई.
2मेडिकल दुकान संचालक गिरफ्तार
वहीं, जिला प्रशासन ने बिना लाइसेंस चल रहे दो मेडिकल दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर चले इस छापेमारी में नवलसाही और मरकच्चो के दो निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया. इन क्लीनिक में बिना रजिस्ट्रेशन ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे मशीन, मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे थे.