कोडरमा: जिला में सफेद पत्थरों का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जंगली क्षेत्रों से इन कीमती पत्थरों का अवैध उत्खनन कर उसे गुजरात और राजस्थान जैसे दूसरे प्रदेशों में बेचा जा रहा है. शुक्रवार को कोडरमा पुलिस ने तकरीबन 500 बोरों में पैक किए हुए 20 टन कीमती पत्थर बरामद किए हैं. ट्रक पर लोड कर इन कीमती पत्थरों को गुजरात के अहमदाबाद ले जाने की तैयारी थी लेकिन, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने रंगे हाथ 6 लोगों को कीमती पत्थरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:रामगढ़: बड़े पैमाने पर पत्थरों का अवैध खनन जारी, प्रशासन नहीं दिख रहा गंभीर
इससे पहले भी करोड़ों के पत्थर हुए थे जब्त:इससे पहले भी कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई से 7 अप्रैल को तकरीबन 3 करोड़ रुपए के कीमती पत्थर बरामद किया गया था और उस मामले में भी तकरीबन आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किए गए थे. कोडरमा एसपी ने बताया कि अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है और जो भी लोग इस धंधे में लिप्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोडरमा के कीमती पत्थरों से बनते हैं बेशकीमती जेवरात:मालूम हो कि कोडरमा थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ लोकाई और इंदरवा के जंगलों में ब्लू स्टोन, वाइट क्वार्ट्ज, स्मोकी क्वार्ट्ज और फिलासपर जैसे कई तरह के कीमती पत्थर भरे पड़े हैं और इन जंगलों से इन पत्थरों का अवैध रूप से उत्खनन कर बड़े पैमाने पर इसका काला कारोबार किया जा रहा है. इन पत्थरों को गुजरात और राजस्थान भेजा जाता है और वहां इसे तराश कर कीमती जेवरात बनाये जाते हैं. शायद यही वजह है कि कोडरमा में इन कीमती पत्थरों का धंधा (black marketing of precious stones) खूब फल -फूल रहा है.