कोडरमा: जिला पुलिस ने अभ्रख के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डोमचांच वन्य क्षेत्र अंतर्गत बसरौन जंगल में छापेमारी की. जिसमें सात बाइक, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुरगवा माइका माइंस में की है.
कोडरमा में अवैध माइका खनन के खिलाफ कार्रवाई, सात बाइक समेत मशीन और ट्रैक्टर जब्त
कोडरमा में अवैध माइका खनन के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जिसमें मुरगवा माइका माइंस से 7 मोटरसाइकिल, एक कंप्रेसर मशीन और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि कोडरमा एसपी कुमार गौरव को लगातार सूचना मिल रही थी कि डोमचांच के जंगली इलाकों में बड़े पैमाने पर अभ्रख का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. यह टीम जब मुरगवा माइका माइंस में छापेमारी करने पहुंची तो अवैध उत्खनन में लगे सभी लोग अपने अपने मोटरसाइकिल छोड़ जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. फिलहाल इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस ने बरामद सभी सामानों को अपने साथ डोमचांच थाना ले आई है. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि यहां किसके द्वारा अवैध उत्खनन करवाया जा रहा था. इस छापेमारी में डीएमओ दरोगी रॉय, एसडीपीओ अशोक कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी इंदुभूषण व डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान मौजूद रहे. लाख कोशिशों के बावजूद कोडरमा में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जाता हैं कि जंगली क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं. खनन माफिया जंगलों में अवैध उत्खनन करवाते हैं और वहां से इन अवैध माइका को झुमरी तिलैया, कोडरमा और डोमचांच के अभ्रख गोदामों में पहुंचाते हैं और यहां माइका की प्रोसेसिंग कर विदेशों में सप्लाई किया जाता है.