कोडरमा:जिले के फुलवरिया के पास अवैध माइका उत्खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई. माइका उत्खनन के दौरान गुरुवार को चाल धंसने 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कोडरमा थाना पुलिस और एसडीओ मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर अवैध माइका माइंस संचालक इस्लाम मियां के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अवैध माइका खदान में दबने से 4 मजदूरों की मौत, इलाके में हड़कंप - कोडरमा में माइका का अवैध उत्खनन
11:40 January 22
4 लोगों की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग माइका के खनन में जुटे थे. इसी दौरान ऊपर से एक बड़ा पत्थर गिर गया. पत्थर गिरने से 6 लोग दब गए. ग्रामीणों ने दो लोगों को घायल हालत में बाहर निकाला.
ये भी पढ़े- लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
रेंजर आनंद बिहारी ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी मिली. जांच में यह पता चला है कि कोडरमा के रहने वाले इस्लाम मियां अवैध रूप से माइंस का संचालन करते थे. उन्होंने यह स्वीकार किया कि वन्यप्राणी क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी की वजह से नियमित तौर पर इलाके में गश्ती नहीं होती है. साथ ही कहा कि इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस इलाके में माइका का भंडार है और ग्रामीण अवैध रूप से माइका का खनन करते हैं. ग्रामीण इलाके में रोजगार का यही साधन है. फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस ने अवैध माइका माइंस संचालक इस्लाम मियां के खिलाफ मामला दर्ज किया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.