कोडरमा: दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झारखंड में अपनी राजनीतिक सरजमीं तलाशने की जुगत में लगी है. आप ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और करीब अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर चुकी है. आप ने कोडरमा से संतोष मानव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-रिमांड पर कुख्यात नक्सली अखिलेश गोप , पुलिस पूछ रही AK-47 का पता
आप उम्मीदवार संतोष मानव ने बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली के विकास मॉडल को झारखंड में उतारना चाहती है. संतोष ने बताया कि आप दिल्ली की तर्ज पर झारखंडवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, दवाएं फ्री उपलब्ध कराएगी. उन्होंने बताया कि कोडरमा में बाल विवाह एक कोढ़ की तरह है, जिसपर वो पूरी तरह प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने कहा कि आज कोडरमा की 48% महिलाएं निरक्षर हैं उनको शिक्षा उपलब्ध कराएंगे. वहीं, कोडरमा के 42% बच्चे कुपोषित हैं, जिनको वो दूर करने की कोशिश करेंगे. संतोष का कहना है कि वो इन सारे मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएंगे.