झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार से पिकनिक मनाने तिलैया आए थे ट्रेनी डीएसपी, सर्विस रिवाल्वर से चल गई गोली, फिर क्या हुआ? पढ़ें रिपोर्ट - कोडरमा का तिलैया डैम

कोडरमा के तिलैया डैम पिकनिक मनाने आए बिहार के ट्रेनी डीएसपी की खुशियों में खलल पड़ गया. डीएसपी की सर्विस रिवाल्वर संग फोटो शूट के दौरान चली गोली से एक युवक की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

a-youth-died-shot-by-a-trainee-dsps-service-revolver-in-koderma
ब्रेकिंग

By

Published : Jul 9, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:31 AM IST

कोडरमा:एक ट्रेनी डीएसपी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. बिहार के बक्सर के ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने आए थे. पिकनिक के दौरान उसके दोस्त उसकी सर्विस रिवॉल्वर के साथ फोटो शूट करवा रहे थे. अचानक बंदूक से फायरिंग हो गई, जिसमें निखिल कुमार की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- 3 PUBG फ्रेंड गूगल मैप पर ढूंढने निकले वाटर फॉल, पानी में समा गए दो मित्र

कोडरमा के तिलैया डैम में बिहार के बक्सर जिले के प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर से उनके साथ पिकनिक मनाने आए उनके मित्र निखिल रंजन की मौत हो गई है.जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल डीएसपी अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोडरमा के तिलैया डैम आए थे और सर्विस लेवल लेकर फोटो खिंचाने के दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई और इससे उनके साथ उनके मित्र निखिल रंजन को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और प्रोविजनल डीएसपी के सर्विस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार और उनके एक मित्र सौरव कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा के मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रोविजनल डीएसपी आशुतोष कुमार के साथ दो अन्य दोस्त बिहार से जबकि एक स्थानीय युवक डीएसपी के साथ पिकनिक मना रहा था. उन्होंने बताया कि घटना जानबूझकर हुई है या अनजाने में इस बात की तहकीकात में पुलिस जुटी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details