कोडरमा: आरपीएफ के आरक्षी अजीत कुमार की तत्परता से कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान पटरी पर गिरे एक व्यक्ति को बचाया गया. दरअसल, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची गाड़ी संख्या 03307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस के कोच S5 के बर्थ नंबर 70, 62, 71, 64, 72 में यात्री अनीता देवी अपने अन्य परिजनों के साथ सवार हुई.
ये भी पढ़ें-रांची: शादी के नाम पर युवती का यौन शोषण, थाने में दर्ज हुई एफआईआर
अनीता देवी के परिजन दीपक कुमार जो लोकाई कोडरमा के रहने वाले थे, गाड़ी में बैठाने आये थे अचानक चलती गाड़ी से उतरने के दौरान प्लेटफार्म और कोच के गैप में गिर गए और काफी जख्मी हो गए. इधर घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद मौके पर प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात RPF आरक्षी अजीत कुमार सिंह की ओर से यात्री को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई.
पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल को इसकी सूचना दी गयी, जिनकी ओर से 108 एम्बुलेंस को कॉल कर रेलवे चिकित्सक से डॉ शैलेश कुमार को बुलाया गया. प्लेटफार्म पर ही प्राथमिक उपचार कराते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा शिफ्ट कराया गया.