झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाले 9 अपराधी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद - कोडरमा में नक्सली के नाम पर लेवी

कोडरमा में पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले नौ अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन राइफल, एक सिक्सर पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है.

9 accused arrested for collecting levy in the name of naxali in koderma
9 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 4:09 PM IST

कोडरमा:जिला पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने 9 अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन राइफल, एक सिक्सर पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मौके से हथियार भी बरामद



निर्माण कंपनी के मजदूरों से मांगी थी लेवी
गिरफ्तार किए गए अपराधी हजारीबाग, कोडरमा और बिहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. 6 फरवरी को नक्सल प्रभावित चंदवारा के भीतिया गांव में पुलिया निर्माण के दौरान अपराधियों ने निर्माण कंपनी के मजदूरों को हथियार के बल पर धमकाते हुए उनसे लेवी की मांग की थी. इस घटना को अंजाम देने में निर्माण कंपनी के गार्ड योगेंद्र भुईंया ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. अपराधियों का मकसद था कि नक्सलियों के नाम पर निर्माण कंपनी को धमकाते हुए उनसे लेवी वसूली जाए. हालांकि अपराधी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और लेवी लेने से पहले ही पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में अभी भी तीन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का किसी नक्सली संगठन से सांठगांठ नहीं है. हालांकि, ये लोग नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details