झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग को लेकर कोडरमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 लोगों को किया गिरफ्तार - मॉब लिंचिंग के अलग-अलग मामले

कोडरमा पुलिस ने मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई करते हुए महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. 40 नामजद और ढाई सौ से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ कोडरमा के अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है.

महिला समेत 8 लोग गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2019, 10:47 AM IST

कोडरमा: मॉब लिंचिंग को लेकर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष और बेकसूर लोगों को पीटने के मामले में कोडरमा पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है.

देखें पूरी खबर

2 सितंबर को जयनगर के डंडाडीह में समाजसेवी के बेटे शशि भूषण की खंभे से बांधकर और 3 सितंबर को परसाबाद के प्रतापपुर में करमा पर्व का न्योता बांटने गए छह लोगों पर बच्चा चोर का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने उन युवकों की जमकर पिटाई की थी. इन दोनों मामले में वायरल वीडियो के जरिए कोडरमा पुलिस ने महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.

ये भी पढे़ें-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले हो जाएं सावधान! पुलिस रख रही पैनी नजर

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवाणन ने बताया कि बचे हुए अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए वायरल वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. कोडरमा पुलिस ने आम लोगों से बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. वहीं, शनिवार से कोडरमा पुलिस मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कई तरह के जागरूकता अभियान चलाएगी.

बता दें कि पिछले 10 दिनों में बच्चा चोरी की अफवाह में मॉब लिंचिंग की घटना से पूरे कोडरमा में हड़कंप है. इन 10 दिनों में अलग-अलग जगहों पर 16 बेकसूर लोग भीड़ के हत्थे चढ़ चुके हैं. मॉब लिंचिंग के अलग-अलग मामले को लेकर फिलहाल 40 नामजद और ढाई सौ से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ कोडरमा के अलग-अलग थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details